Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु साहित्य एवं कल्चरल सोसायटी ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

सिंधु साहित्य एवं कल्चरल सोसायटी ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधु साहित्य एवं कल्चरल सोसाइटी ने दीपावली मिलन समारोह मानाया। सोसाइटी के प्रचार सचिव एम टी वाधवानी ने बताया की दीपावली मिलन समारोह के साथ सोसाइटी की साधारण सभा का भी आयोजन किया गया। समिति के पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्मी और सरस्वती माता की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष सुंदर मटाई द्वारा स्वागत भाषण दिया गया सचिव लक्ष्मण चैनानी ने पिछले वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए आने वाले वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। 

सोसाइटी के कोषाध्यक्ष एम टी वाधवानी ने वर्ष 21-22 के लेखा की जानकारी दी। दीपावली मिलन कार्यक्रम के लिए गीत संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ। सुंदर मटाई, लक्ष्मण चैनानी, मंजु चैनानी, नानकी वाधवानी, सारिका अनिता शर्मा, भीष्म शर्मा, विजय हल्दनिया, दयाल प्रियानी, चतुर्भुज प्रियानी, भीष्म देवजानी, प्रियंका और अन्य ने गीत और गजल पेश किए जिसका सभी सदस्यो ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर सोसाइटी के अन्य सदस्य आशा परचवानी, शंकर संगतनी, रश्मि संगतनी, रेखा भगतनी तथा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। अंत में सचिव लक्ष्मण चैनानी ने सभी को धन्यवाद दिया संचालन दयाल प्रियानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ