Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृतवेले गुरु का नाम जपने से मन को मिलती है आत्मिक शक्ति - स्वामी अर्जुनदास


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कार्तिक मास में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम के महंत स्वामी अर्जुनदास ने कहा कि सबको रोज सुबह अमृतवेले उठकर अपने गुरु का नाम जपना चाहिए।

नानक गजवानी ने बताया कि स्वामी अर्जुनदास ने गजवानी निवास पर प्रवचन सुनाते हुऐ कहा कि अमृतवेले गुरु का नाम जपते रहना चाहिए जिससे घर मे सुख शान्ति व मन को आत्मिक शांति मिलती है। चन्द्रप्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा असाजा कारज करण गुरु पाण आयो आ...कर बचरन ते आशीष गुरु तोखे घर मे गुरान्ड्स...भजन गाये गये।

कार्यक्रम में जानू गजवानी, कविता मेथानी, लता जेठवानी, दीपा, लीना, भारती मेहरचंदानी, हन्नी, सिमरन, दीपा, ज्योति मेथानी, विद्या लालवानी, लाजु, शानू थारवाणी, हेमा गागनानी, आस्था उदासीन, संगीता उदासीन, रितिका, धर्मी आंटी, निर्मला, वर्षा, मीना, कशिश गजवानी, रमेश, विष्णु, देवीदास, तुलसी उदासी, महेश पिंजलानी व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं देकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ