अजमेर (AJMER MUSKAN)। आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के भवन में प्रधाना चन्द्रा देवनानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी के द्वारा आर्य समाज की पुस्तिका का विमोचन किया गया।
दादी चन्द्रा देवनानी ने बताया कि पुस्तिका में आर्य समाज के नियम, आर्य समाज की गतिविधियां, हकीम वीरूमल के जीवन के संस्मरण, आर्य समाज के भजनो सहित अनेक अन्य जानकारियों के साथ साथ पिछले तीन वर्षाे की आय व्यय का ब्यौरा भ्ज्ञी प्रकाशित करवाया गया है। आर्य समाज सदर बाजार के भवन में मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी,चतुर मूलचन्दानी,चेतन मंगलानी, पुष्पा छतवानी, निर्मला हून्दलानी, रमेश लालवानी, ज्योति तोलानी एवं अन्य ने हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की। शान्ति पाठ के पश्चात हवन प्रार्थना के कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ