जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया स्थित सिंधु सेवा केंद्र में रक्तदान शिविर रविवार 27 नवंबर को सुबह दस बजे से शुरू किया जाएगा।
भरत आवतानी ने बताया कि समाजसेवी ललित कुमार, विष्णु स्वामी, पार्षद नरेंद्र फितानी, मनीषा मंगलानी सहित कई रक्तवीर रक्तदान करेंगे। शिविर का समय दोपहर तीन बजे तक रखा गया है। सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, सिंधु नामदेव महल अध्यक्ष महेश खेतानी, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी आदि रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाएंगे।
0 टिप्पणियाँ