Ticker

6/recent/ticker-posts

80 हजार रेलवे सुपरवाइजर को वेतन लेवल 8 और 9 का लाभ

80 हजार रेलवे सुपरवाइजर को वेतन लेवल 8 और 9 का लाभ

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेल मंत्री ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस में रेलवे बोर्ड, सभी महाप्रबंधक और मण्डल रेल प्रबंधक, उच्च अधिकारी और फेडरेशन व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ रेलवे सुपरवाइजर के 80 हजार के संवर्ग में पे लेवल 9 तक अपग्रेडेशन को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की है।

ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की गत दस वर्षो से यह मांग रही है कि सभी विभागों में ग्रेजुएट और डिग्री धारी रेल कर्मचारियों को लेवल 6 या 7 में नियुक्ति के बाद वे बिना पदोन्नति के सेवानिवृत हो रहे है। उन्हे राजपत्रित अधिकारी के समान वेतनमान मिलना चाहिए।

वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर और मण्डल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि भारत सरकार के इस निर्णय से यूनियन की पुरानी मांग पूरी होने के साथ सुपरवाइजर संवर्ग में उत्साहवर्धन के साथ रेलवे के उत्पादन में भी वृद्धि होगी।

देशभर के 80 हजार सुपरवाइजर के संवर्ग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सीटीआई, वाणिज्य पर्यवेक्षक, यांत्रिक, विद्युत, परिचालन, संकेत व दूरसंचार सहित सभी विभागों के सुपरवाइजर को दो अतिरिक्त पदोन्नति का लाभ मिलेगा। इससे अजमेर मण्डल और कारखाना के 1500 से अधिक रेल कर्मचारियों को पद्दौन्नती के साथ वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ