Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया

सिंधु महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
कार्तिक मास में गोवर्धन पूजा के बाद शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास स्थित सिंधु महादेव मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।  व्यवस्थापक लक्ष्मण शर्मा व मंदिर पुजारी राम गुरनानी ने बताया कि, भक्तों द्वारा व्यंजनों का भोग लगाकर खुशहाली की अरदास की। इस दौरान महिला विंग द्वारा सेवादार गंगादेवी गोयल की मधुर आवाज़ में द्वारा भव्य भजन कीर्तन किए गए। संध्या 8:00 बजे ठाकुरजी की  महाआरती की गई। बाद प्रसादी वितरण की गई । कोषाध्यक्ष भरत आवतानी ने बताया कि इस अवसर पर सिन्धी गुरु संगत दरबार सोसाइटी पदाधिकारियो विशेष सहयोग रहा। जिसमें मुरली गंगवानी, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, लखपत धनकानी, प्रभु ठारवानी, दीपक मोरदानी, हेमंत जानयानी, भरत पहलवानी, विजय मंगानी, किशोर चंगलानी, राजू संभवानी, नरेंद्र फितानी, कमलेश लिमानी,नारायण सोनी ने भी महा आरती में हिस्सा लिया। मार्गदर्शक कमेटी के पीतांबर होतचंदानी, हीरू कलवानी, खुशाल अयानी आदि द्वारा कार्तिक शुभ माह की समस्त देशवासियों को कार्तिक महोत्सव की  बधाइयां दी ।

आयोजन समारोह दौरान अनु आवतानी,सावित्री लखानी, ईश्वर देवनानी, सोनू छुगानी आदि ने भी सेवाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ