Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पांच वर्ष से अधिक समय के बावजूद एलिवेटेड रोड पूर्ण नहीं व्यापारिक महासंघ ने जताया रोष


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान की प्रमुख शासन सचिव उषा शर्मा, आईपीएस गौरव गोयल, सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिलाधीश अंशदीप, अजमेर विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष अक्षय गोदारा, नगर निगम के आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चेयरपर्सन आईए एस अधिकारी सुशील कुमार, नगर निगम की महापौर ब्रिजलता हाडा, नगर निगम की उपा युक्त सीता वर्मा, उप महापौर नीरज जैन एवं अन्य सम्बंधितो से ऐलिवेटेड रोड के कार्य को पांच वर्ष से अधिक समय हो जाने के बावजूद आज तक पूरा नही होने पर रोष प्रकट किया है।

महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी व संरक्षक ओमप्रकाश टांक ने एलिवेटेड रोड की द्वितीय भुजा महावीर सर्किल से कार्य को शीध्र प्रभाव से पूर्ण करवाने की मांग की है। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, देवकिशन आडवानी, संरक्षक ओम प्रकाश टांक, संतोष वर्मन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, मानमल गोयल, पुखराज जंगम, श्यामसुन्दर सोनी, सरदार बलबीरसिंह, दिनेश यादव, लेखू बच्चानी, रामअवतार शर्मा, सुरेश तम्बोली, संस्थापक और महासचिव रमेश लावलानी, गुलाब गुलवानी, अनिल कोठारी, उमेश शर्मा, जशन वरलानी, दिलीप सामनानी, टीकमदास अगनानी,मितेश निचानी आदि ने बताया है कि महावीर सर्किल टेलीफोन एक्सचेन्ज की तरफ से ऐलिवेटेड रोड का कार्य रोक देने के कारण यातायात को आगरा गेट नसियां की ओर से डायवर्ट करने के कारण नागरिकों और व्यापारियो को ऐलिवेटेड रोड का कार्य कछुआ चाल से करवाये जाने पर परेशानी का सामना करना पड रहा है।महासंघ के पदाधिकारियो द्वारा जिलाधीश अजमेर अंशदीप और अन्य समसत सम्बंधितो से मांग की है कि ऐलीवेटेड रोड की दूसरी भुजा को महावीर सर्किल की साईड से शीध्र पूर्ण करवाने की व्यवसथा की जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ