Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : फुड लाईसेन्स शिविर संपन्न

खाद्य सामग्री विक्रेता व संग्रहकर्ताओ हेतु फूड लाईसेन्स बनवाना आवश्यक       

अजमेर : फुड लाईसेन्स शिविर संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षक सुनील चोटरानी ने व्यापारिक महासंघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महासंघ ने छोटे छोटे व्यापारियो को भी सुविधा उपलब्ध करवाई है आप सबको समय रहते इसका लाभ लेना चाहिये। उन्होने कहा कि खाद्य लाइसेंस नही बनवाने वाले के विरुद्ध सजा का भी प्रावधान है। रिटेल परचून व्यवसाय ऐसोसिएशन के अध्यक्ष व महासंघ के संगठन सचिव संयोजक रवि उदेरानी ने बताया कि महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के अथक प्रयासो से मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी अनुज पिंगोलिया के माध्यम से शिविर लगाया गया। 

महासंघ के संसथापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि किसी भी खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले व्यापारी को फूड लाइसेंस प्राप्त करने या बनवाने में समस्या हो तो वह महासंघ के पदाधिकारियो से सम्पर्क कर सकता है। रमेश लालवानी ने बताया कि शीध्र ही रामगंज एवं अन्य क्षेत्रो में भी फुड लाईसेन्स मुख्य चिकित्सा ओर स्वास्थ्य अधिाकरी के माध्यम से लगवाया जायेगा।

अजमेर : फुड लाईसेन्स शिविर संपन्न

शिविर रवि उदेरानी अध्यक्ष एवं रिटेल परचून व्यवसायी व्यापारिक ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निरीक्षक सुनील चोटरानी, महेश शर्मा, रमेश लालवानी व महेन्द्र बंसल का माल्याप्रण करके व साफ पहनाकर और साहित्य प्रदान करके अभिनंदन किया।  इस अवसर पर महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर जिले के खाद्य व्यापारियो की सुविधा के लिए फूड लाइसेन्स शिविर लगाकर लाइसेन्स जारी करने की व्यवस्था की गई जिसका अनेक व्यापारियो ने लाभ लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ