Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक करने का शिविर शनिवार एवं रविवार को

अजमेर : मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक करने का शिविर शनिवार एवं रविवार को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन शनिवार एवं रविवार को किया जाएगा।

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि प्रारूप 6 में मौजूदा मतदाताओं से आधार कार्ड संग्रहण एकत्रिकरण का कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड संख्या मतदाता पहचान पत्र से लिंक कर प्रविष्ठियों का सत्यापन किया जाना है। इसके लिए शनिवार 26 नवम्बर तथा रविवार 27 नवम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 5बजे तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के समस्त पर्यवेक्षक तथा बूथ लेवल अधिकारी बूथ पर उपस्थित रहकर आधार कार्ड से लिंक कराने का कार्य करेंगे। साथ ही घर-घर जाकर मौजूदा मतदाताओं द्वारा आधार संख्या जमा करने के लिए नया फॉर्म 6 बी ऑनलाईन, ईआरओ नेट, गरूडा, एनवीएसपी पोर्टल अथवा वोटर हैल्पलाईन एप्प आदि द्वारा अपडेट किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर दक्षिण ( 101 ) में निवासरत समस्त मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे बीएलओ को मतदाता सूची की प्रविष्ठियों का सत्यापन किए जाने के लिए आधार संख्या उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ