अजमेर (AJMER MUSKAN)। सड़कों के निर्माण में शहर में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। शुक्रवार देर रात दरगह बाजार देहली गेट पर हुए सड़क निर्माण के कारण सड़क की ऊंचाई बढ़ गई है। देहली गेट पर सड़क की दोनों साइड नाला होने के कारण साइड की पटरी को नीचा ही छोड़ दिया गया है। सड़कों का निर्माण तो किया गया, लेकिन साइड पटरी को ऐसे ही छोड़ दिया गया। सड़क की एक साइड से तो सड़क साइड पटरी से एक फुट तक ऊंची हो रही हैं। इसकी वजह से वाहन चालक, दरगाह आने वाले जायरीनों, राहगीरों फिसलकर गिरने की वजह से चोटिल होने व अन्य वाहनों से भी एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ गया है। यह लापरवाही राहगीरों पर भारी पड़ेगी।
0 टिप्पणियाँ