पण्डित राजेन्द्र दाधीच के नेतृत्व में गौ सेवा समिति व ग्रामीणो ने किया गौ शाला में पूजन किया
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री श्याम गौ शाला के भूमि पूजन के शुभारम्भ के अवसर पर मंगलवार को राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चमपालाल महाराज ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गौ सेवा का सौभागय किसी किसी सौभग्यशाली को मिलता है। इसलिए हमें मिलने वाले इस अवसर का लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिये। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने कहा कि गौ माता की सेवा करना हम सब मानव मात्र का है।गौ माता का दूध माता के समान होने से सबको लाभकारी भी होता है। गौ संरक्षक के लिए हम सबकाे सामूहिक रूप् से प्रयास रत रहते हुए आस पास के क्षेत्र में भी अधिक से अधिक गौशाला खोलने के लिए प्रयास करते रहना चाहिये।
गौ सेवा समिति के पदाधिकारी और प्रधान अर्जुन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गौ सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौ माता के दूध के साथ साथ समस्त अंगो का प्रत्येक जीव को लाभ मिलता है।इसलिए समस्त मानव जाति का धम्र हे कि गौ माता की सेवा करते रहे। श्याम गौशाला सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लावलानी ने बताया कि पण्डित राजेन्द्र दाधीच ने इस अवसर पर गौ माता का पूजन करवाते हुए कहा कि गौ माता का दूध समस्त मानव जाति अपने परिवार के लिए सेवन करती है। हम सबको चाहिये कि मूक बधिर के रूप में जीवन यापन करने वाली गौ मात की हर प्रकार से सेवा करते रहे। जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पालरा चौराहा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 जयपुर रोड अजमेर स्थित फौजी के ढाबे के सामने श्री श्याम गौ शाला के भूमि पूजन के अवसर पर महिलाओ और पुरूषो के द्वारा गौ माता और बछड़े का विधी विधान से पूजन करके करवाया गया और बताया कि गौ शाला की भूमि का दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। मंगलवार को चम्पालाल महाराज मुख्य अतिथि, सुरेश सिंह रावत, विशिष्ठ अतिथि अर्जुन सिंह रावत, प्रधान प्रतिनिधी और गुलाब सिंह रावत सरपंच, पालरा के द्वारा श्री श्याम गौ शाला का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर दोपहर में आम भण्डारे का आयोजन भी किया गया। गौ शाला सेवा समिति के उपपंच महेन्द्र सिंह, निम्बासिंह, रामदेव, शंरू, लेखराज, हीरालाल, भगवान, लक्ष्मणसिंह, नानू , गोविन्द , जयसिंह, मानसिंह, सरदारसिंह, सुखपाल सिंह रावत, पृथ्वी सिंह रावत, पृथ्वी राज सिंह रावत,अशोक सांखला सहित अनेक अन्य सेवादारो के दल द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई।
0 टिप्पणियाँ