अजमेर (AJMER MUSKAN)। सतगुरु स्वामी श्री घण्डूघोट साहब व सतगुरु स्वामी श्री मेवाराम साहेब प्रेमनगर दरबार का 90 वां वार्षिक उत्सव 22-23 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
दरबार के सेवादारी घनश्याम भगत ने बताया कि इस अवसर पर सतगुरु साहिब की वचन वाणी प्रतिदिन होगी। संतो द्वारा झंडारोहण के साथ मेला प्रारंभ किया गया। बड़ौदा से पधारे बाबा भजन मंडली, इस्माइलपुर दरबार से पधारे दीपक भैया, मोटूगा दरबार से संत लालचंद साईं मोहन दास, साईं सुग्णमल व बड़ौदा के दीपक एंड पार्टी द्वारा पूज्य बहराणा साहिब भजन कीर्तन आदि किया गया। कमल तिलोकानी ने बताया कि 7:30 से 8 बजे तक संध्या आरती की गई। मेले में कौशल्या देवी, पार्षद रमेश चेलानी, महेश मूलचंदानी आदि सभी उपस्थित रहे। 23 नवंबर को दोपहर 1 बजे गुरुप्रसाद भंडारे का आयोजन होगा।
0 टिप्पणियाँ