Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रह्मा जी की चौरासी कोसीय परिक्रमा की संत महापुरूष करेंगे अगवाई : राजेन्द्र दाधीच

ब्रह्मा जी की चौरासी कोसीय परिक्रमा की संत महापुरूष करेंगे अगवाई : राजेन्द्र दाधीच

पण्डित दामोदर दाधीच व तरूण वर्मा ने किया पत्रको का विमोचन                                        

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जगत पिता श्री ब्रह्मा जी की चौरासी कोसीय परिक्रमा जो कि अजमेर से दूसरी बार आयोजित की जायेगी उसकी अगुवाई संतों महापुरूषो के द्वारा की जायेगी और संतो महात्माओ के मार्गदर्शन में ही समसत तैयारियां को अंतिम रूप प्रदान किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर के पण्डित राजेन्द्र दाधीच ने रविवार को पुष्कर राज स्थित जगत पिता ब्रह्मा   की 84 कोस परिक्रमा की प्रचार सामग्री के पत्रको के विमोचन के अवसर पर बताई।

आयोजन अजयमेरू 84 कोस परिक्रमा परियोजना सेवा समिति के संयोजक तरूण वर्मा ने बताया कि 84 कोस की परिक्रमा के आयोजन में ब्यावर रोड से अनेक मन्दिरो के झण्डे विभिन्न मन्दिरो के महन्तो की अगुवाई में रथ यात्रा एवं वाहन यात्रा में सम्मलित होंगे। अजयमेरू 84 कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि उपरोक्त आशय की मीटिंग रविवार को संयोजक तरूण वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें ब्यवार रोड स्थित डीबीएन विद्यालय के पास लोकेश सैनी के कार्यालय परिसर में उपस्थित सुभाष नगर ब्यवर रोड व्यापारिक ऐसोसिएशन के व्यापारियो को भी निमंत्रण देकर चौरासी कोसीय परिक्रमा में सम्मलित होने के लिए सहयोग की अपील की गई। तरूण वर्मा ने बताया कि पुष्कर राज की 84 कोस की परिक्रमा में ब्यावर रोड रामगंज हनुमान मन्दिर से, नगरा ब्यावर, परबतपुरा, माखुपुरा,खाजपुरा, श्रीनगर, कानाखेडी, सुरसुरा, मदार पुरा, किशनगढ, खुनडयास, मेडता, गेगल बालानी, मोती डूंगरी जयपुर, सोमलपुर, दौराई, तबीजी, अर्जुनपुरा, झरनेश्वर महादेव मन्दिर सहित अन्य क्षेत्रो से विभिन्न मन्दिरों के झण्डे यात्रा में सम्मिलित होने की सहमति प्रदान की जा चुकी हैं। इसमें आयोजन तिथि 30 अक्टूबर तक 101 झण्डो के सम्मलित होने की सहमति प्राप्त हुई है। परिक्रमा के विशाल रथ को भी तैयार किया जायेगा जो कि चौरासी कोस की पुष्कर राज की परिक्रमा हेतु सजाया  जायेगा। चौरासी कोस की परिक्रमा का उद्देश्य लोगो को सनातन संस्कृति से जोड़ना और नई पीढ़ी को भारतीय सभ्यता की जानकारी प्रदान करना है।परिक्रमा अजमेर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए वाहनो पर यात्रा परिक्रमा पुष्कर राज पहुंचेगी और वहां संत समागम के साथ विशाल संत सभा का आयोजन किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ