Ticker

6/recent/ticker-posts

मधुमेह रोग : 96 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच कराई

मधुमेह रोग के प्रति किया जागरूक

मधुमेह रोग के प्रति किया जागरूक

अजमेर (AJMER MUSKAN) । वैशालीनगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 96 व्यक्तियों ने लाभ उठाया । 4 नए रोगियों का पता चला ।  उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र गांधी ने बताया कि डॉ बी लाल क्लिनिकल लेबोरेटरी एव लायंस क्लब अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में वजन, उच्च व निम्न रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, शूगर जांच (फास्टिंग/पीपी/रैंडम) की जांच की गई । जिसमे  मोहिनी, सोहन, सोनाराम, विक्रम भाटी दिव्यराज ने सेवाएं प्रदान की । डॉ भरत छबलानी ने मधुमेह रोग के लक्षण, उपचार व रोकथाम के बारे में बताया । आमजन को जागरूक किया ।  कोर कमेटी चेयरमैन हरीश गिदवानी, अध्यक्ष नरेंद्र कुमार माथुर ,नीरज राठी, किशन लखवानी सहित विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे । 

इस अवसर पर स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी,  लायन आर पी शर्मा, लायन सतीश भटनागर, लायन डी के मेहरा, लायन एम के मेहता, लायन टीकमचंद जैन, लायन जे के जैन, लायन राजेंद्र गांधी, क्लब सचिव लायन नरेंद्र माथुर, अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी सहित अन्य लायन साथी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ