वैशाली नगर प्रेम प्रकाश गौ शाला में गौ पूजन करके की आरती
अजमेर (AJMER MUSKAN) । प्रेम प्रकाश आश्रम स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट वैशाली नगर प्रेम प्रकाश मार्ग के संत राजू लाल ने प्रेम प्रकाश गौ शाला में गौ माता की देखरेख और अपने सत्संग प्रवचनो के दौरान कहा कि संतों महात्माओ की सीख है कि गौ माता में समस्त देवी देवताओ का वास होता है। इसलिए हम सबको गौ माता की सेवा करनी चाहिये। संत राजूलाल ने कहा कि गौ माता के समस्त शरीर से मानव एवं अन्य जीवो को प्रत्येक अंग से हमेशा लाभ ही मिलता रहता है। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि संत महात्माओ के द्वारा स्थापित गौशाला में स्वंय जाकर अपने कर कमलो से परिवार सहित चारा रिजका खिलाकर अथवा अन्य सहयोग करके लाभ लेना चाहिये और मूक बधिर पशुओ के जीवन की रक्षा करने में गौ शाला प्रबंधको को भी सहयोग करना चाहिये।
इस अवसर पर राजावीर साहिब दरबार के द्वारा सन्त राजूलाल और मैनेजमेन्ट कमेटी के लक्ष्मण भगतानी के कर कमलो द्वारा महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी का माल्यार्पण करके और शाल पहनाकर अभिनन्दन किया गया। गौ शाला में गौ माता का ेरिजका और चारा खिलाकर व पूजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ