अजमेर (AJMER MUSKAN)। संत कंवर राम मंडल अजमेर द्वारा अमर शहीद संत कंवर राम साहिब का तीन दिवसीय 82वां वरसी महोत्सव 15 अक्टूबर से संत कवरराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल आशागंज अजमेर में चल रहा है जिसका समापन का मंगलवार सुबह को होगा ।
प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि आज तीसरे दिन भी सोमवार को शाम 7:30 बजे संत कंवरराम की आरती ललित कुमार एंड पार्टी द्वारा की गई। आरती में संत कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेश शाहनी भगत, जय किशन लख्यानी, विजय साहनी, महेंद्र कुमार तीर्थानी, दिलीप बुलचंदानी, लालचंद बुलचंदानी, प्रकाश जेठरा, किशन बुलचंदानी, मोहन तुलसियानी, एच के टेकचंदानी, भगवान कलवानी, के जे ज्ञानी आदि सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे ।
इस अवसर पर महंत स्वरूपदास उदासीन,संत अर्जुन साई ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि संत संसार मे सेवा के अधिक प्रकल्प संत कंवरराम जी के नाम से है जिसमें विद्यालय, चिकित्सा केंद्र, प्याऊ ,स्कूल, पार्क के नाम जैसे अनेक सेवाओं के कार्य प्रसिद्ध हैं । उसके बाद 8 बजे से ललित कुमार एंड पार्टी द्वारा 9:30 बजे तक तथा संजू भगत मुंबई द्वारा संत कंवरराम के भजनों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे " नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिंजों ".... व "साई कंवर राम मुखेे पहंजी चादर में ढक जाय".... "साई कंवरराम हो सच्चो प्यारो".... गाए गए ।
मंगलवार 18 अक्टूबर को प्रातः 5 से 7 बजे तक भगत लख्मीचंद एंड पार्टी द्वारा भोग एवम पल्लव प्रार्थना के साथ वर्षी महोत्सव का समापन होगा ।
0 टिप्पणियाँ