Ticker

6/recent/ticker-posts

देहली गेट दरगाह बाजार की तंग गलियों में ट्रैफिक समस्या ने लिया विकराल रूप

देहली गेट दरगाह बाजार की तंग गलियों में ट्रैफिक समस्या ने लिया विकराल रूप

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दीपावली की छुट्टियों में जायरीनों की आवक से दरगाह बाजार के आसपास क्षेत्रों में खांसी भीड़ भाड़ बनी हुई है। जिससे दरगाह जाने वाले देहली गेट पर जाम की समस्या गंभीर होने के साथ अब लोगों में तीखी नोकझोंक का कारण भी बनने लगी है। शुक्रवार को देहली गेट, पीर मिठा गली और आसपास की तंग गलियों में सुबह से लगे जाम में फंसे चालकों के बीच तीखी बहस होती रही। मौके पर मौजूद लोगों को बीच बचाव कर मामला शांत करवाना पड़ा। इससे दरगाह आए हुए जायरीनों के साथ दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ी।


दुकानदारों का कहना था कि देहली गेट पर जाम लगने का मुख्य कारण बाजार की तंग गलियों में तीन पहिया वाहनों की आवाजाही है। जब भी दिल्ली गेट के आसपास पीर मीठा गली, कुम्हार मोहल्ला बर्फ फैक्ट्री वाली गली जैसी तंग गलियों में तीन पहिया वाहन प्रवेश करता है तो इसके आगे पीछे लंबा जाम लग जाता है। इसके अलावा अवैध रेहड़ी व फड़ियों के साथ गलत पार्किंग पर भी रोक लगानी चाहिए।


पड़े इससे जुड़ी ख़बरें

बड़े विवाद का कारण बन सकती है धानमंडी दिल्ली गेट पर ट्रैफिक समस्या?

https://www.ajmermuskan.page/2022/09/Traffic-problem-at-dhan-Mandi-Delhi-Gate-can-cause-big-controversy.html

अजमेर दरगाह जाने वाले धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को क्या पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं ?

https://www.ajmermuskan.page/2022/09/Traffic-problem-on-the-route-to-Ajmer-Dargah.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ