Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यटक गाइड चयन परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक करा सकेंगे दस्तावेजों का सत्यापन

पर्यटक गाइड चयन परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक करा सकेंगे दस्तावेजों का सत्यापन

अजमेर (AJMEN MUSKAN)।
पर्यटक गाइड चयन के लिए हुई लिखित परीक्षा में सफल अजमेर, नागौर एवं भीलवाड़ा के अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों का सत्यापन  30 अक्टूबर तक करा सकते है। अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म के साथ अजमेर जिला मुख्यालय पर होटल खदिम स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र पर दोपहर 2 से 4 बजे के बीच पहुंचना होगा।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि अजमेर, नागौर एवं भीलवाड़ा तीनों जिलों से पर्यटक गाइड के लिए हुई लिखित परीक्षा में कुल 285 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। पहले इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 18 से 21 अक्टूबर तक किया जा जाना था। कुछ अभ्यर्थी इस अवधि में सत्यापन नहीं करा पाए थे। इसलिए विभाग ने राहत देते हुए सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी इस तिथि तक दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ