Ticker

6/recent/ticker-posts

शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील पहुंची अजमेर पर्यटकों का किया माल्यार्पण कर स्वागत

शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील पहुंची अजमेर पर्यटकों का किया माल्यार्पण कर स्वागत

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील आज अपने नियमित टूर के दौरान शनिवार को रात्रि में अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 

शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील के अजमेर पहुंचने पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम, पर्यटन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पर्यटकों का राजस्थानी परम्परा के अनुसार माल्यार्पण कर तिलक लगाकर स्वागत किया। 

पैलेस ऑन व्हील ट्रेन के प्रबंधक संजय माथुर ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील शाही रेलगाड़ी अजमेर में 1 घंटे के ठहराव के बाद अजमेर से प्रस्थान कर गई। 

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का अजमेर में ठहराव एक गौरव की बात है ! राजस्थान के सांस्कृतिक दूत पैलेस ऑन व्हील का फिलहाल अजमेर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है एवं जनवरी 2023 से पर्यटकों की मांग पर एवं निगम की सुविधा के अनुसार पर्यटकों को अजमेर भ्रमण कराया जाएगा । 

इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रदीप बोहरा, उमेश शर्मा, जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल, रोहित चौहान,  संजय माथुर, संजय जौहरी, प्रद्युम्न सिंह, कमल शर्मा सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पर्यटकों का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ