अजमेर (AJMER MUSKAN)। दीपावली के पावन पर्व के मौके पर अजमेर के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने हिंदू भाइयों दीपावली की मुबारकबाद देते हुए दीपावली की खुशियों में शामिल हुए प्रतिनिधियों ने पुलिस महानिरीक्षक रूपेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी, समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, मेयर ब्रज लता हाड़ा, भारतीय जनता पार्टी के शहर ज़िला अध्यक डॉ. प्रीयशील हाड़ा, वरिष्ठ पत्रकार एस पी मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम यादव, अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख व जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को उनके निवास स्थान पर पहुंच कर मुबारकबाद पेश की।
सभी ने मुस्लिम समाज की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यही हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब है कि हम एक दूसरे की खुशियों में शामिल होते हैं। अजमेर कि जो पहचान पूरे विश्व में है उसी के अनुरूप यहां के सभी वर्ग व धर्म के लोग आचरण करते हैं। मुस्लिम प्रतिनिधियों द्वारा दीपावली पर्व की खुशियों को आपस में साझा करने की जो पहल की जाती है वे सभी के लिए बेहतरीन उदाहरण है सभी को इसी प्रकार से आचरण कर भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।
मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों में हाजी सरवर सिद्दीकी, अंजुमन सैय्यद जादगान के सदस्य सैय्यद फजले हसन चिश्ती, वरिष्ठ पत्रकार नवाब हिदायत उल्ला, काज़ी मुन्नवर अली, दरगाह शरीफ के गद्दीनशीन सैय्यद गुलज़ार चिश्ती, अब्दुल नईम खान, मोहिब्बाने एहलेबेत के प्रमुख अहसान मिर्जा, इकबाल भाई, सलमान खान, आस्वद खान आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ