Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने भामाशाहों का जताया आभार

महापौर ने भामाशाहों का जताया आभार

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधु नामदेव महल में शुरू हुए दीपावली सेवा शिविर का शुभारंभ होने के बाद दक्षिण महापौर वनिता सेठ सहित कई संस्थाओं ने सभी सहयोग देने वाले समाज सेवियों का आभार प्रकट किया है। 

महापौर ने सेवा शिविर की सराहना करते हुए कहा कि श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह होता है जो कार्य को हाथ में लेकर उसे संपन्नता से जरूरतमंद लोगों को घरों तक पहुंचाते हैं। सिंधी समाज के कार्यकर्ताओं की बहुत ही बड़ी पहचान है। उन्होंने भामाशाह दीपक, पीतांबर होतचंदानी, हीरू, किशोर कलवानी, अशोक,किशोर पारवानी परिवार को खुशियों की दिवाली बताया। शिविर संयोजक महेश खेतानी और भरत आवतानी ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न सेक्टरों में सेवादारों द्वारा डोर टू डोर सामग्री पहुंचाई गई।

इस अवसर पर भाजपा नेता देवेंद्र जोशी, लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी, श्याम आहूजा, प्रदीप कोटवानी, भरत पहलवानी, श्याम होतचंदानी, संजय रामनानी, पार्षद नरेंद्र फितानी, पायल, हेमू जान्यानी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ