Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ भारत 2.0 का समापन समारोह का हुआ आयोजन

स्वच्छ भारत 2.0 का समापन समारोह का हुआ आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत 2.0 समापन समारोह का आयोजन सोमवार 31 अक्टूबर को यूथ हॉस्टल में आयोजित हुआ।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि स्वच्छ भारत 2.0 अभियान एक से 31 अक्टूबर तक जिले के सभी 11 ब्लॉक में किया गया। इसका समापन समारोह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन सोमवार 31 अक्टूबर को यूथ हॉस्टल के सभा भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सक्रिय युवा मंडलों से 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्पूर्ण भारत में हुई स्वच्छ भारत 2.0 की गतिविधियों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुर मोहन रंगा, पूर्व विभागाध्यक्ष एन्वायरमेंटल साईन्स सरगूजा विश्व विद्यालय अम्बिकापुर छतीसगढ एवं पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अजमेर, विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह रावत जिला परिषद सदस्य अजमेर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने स्वच्छ भारत प्रदर्शनी का फीता काटकर किया । कार्याक्रम में डॉ. मधुर मोहन रंगा ने स्वच्छ भारत मिशन एवं पर्यावरण संरक्षण पर युवाओं को संस्थानों के माध्यम से पुरातन संस्कृति के बारे में बताया। युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। श्रवण सिंह रावत सदस्य जिला परिषद सदस्य अजमेर में ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश मालूका पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजमेर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ