अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित बाजार अहाता मौहल्ला खारी खुई व्यापारिक ऐसोसिएशन के तत्वावधान में महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी व उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी केे नेतृत्व में अहाता मौहल्ला में महासंघ के पदाधिकारियो व अहाता मौहल्ला खारी कुई व्यापारिक ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मिट्टी के दीयो का आम नागरिको और व्यापारियो में निःशुल्क वितरण करके आगामी दीपावली के त्यौहार के अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा मिट्टी से निर्मित सामग्री को बढ़ावा देने एवं दीये बनाने वालो और छोटे छोटे व्यवसाय करने वालो को प्रात्सोहन देने एवं उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने, प्रदूषण मुक्त मिट्टी के दीये एवं मिट्टी से बनी सामग्री का विक्रय करने वाले व्यापारियो को सहयोग करने और ऑन लाईन खरीददारी करने वालो को अपने ही व्यापारी भाईयो से मिटटी से बनी सामग्री बाजारो में जाकर खरीदने को प्रोत्साहन देने के लिए जन जागरण अभियान के अन्तर्गत समस्त व्यापारियो और आम नागरिको में निःशुल्क दीयो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बाजार के अध्यक्ष पण्डित अश्वनी शास्त्री ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक मिटटी के दीयो से ही दीपावली और अन्य अवसरो पर पूजन किया जाना चाहिये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी ने बताया कि विभिन्न बाजारो में दीपावली के त्यौहार तक महासंघ के तत्वावधान में सवा लाख मिट्टी के दियो का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ