Ticker

6/recent/ticker-posts

दरबारों, संत महात्माओं के दर्शन करने से मन को मिलती है आत्मिक शांति : डॉ. गोपाल बदलानी

दरबारों, संत महात्माओं के दर्शन करने से मन को मिलती है आत्मिक शांति : डॉ. गोपाल बदलानी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अमेरिका के प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी और उनकी टीम ने जेएलएन अस्पताल में चल रहे यूरोलॉजी ऑपरेशन शिविर के बाद नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में साईं दांदूराम साहिब व साईं होतुराम साहिब के दर्शन किये। दरबार के प्रमुख सेवादार फतनदास ने डॉ. बदलानी और उनकी टीम के सदस्यों को दरबार के साई दर्शन, विशाल शिव मूर्ति, माता की गुफा व विश्व के सबसे विशाल 21 फुट की साई झुलेलाल साहिब की के मूर्ति के दर्शन कराये।

नानक गजवानी ने बताया कि झुलेलाल साहिब की विशाल प्रतिमा देखकर डॉ. बदलानी और उनकी टीम ने मंत्रमुग्ध होकर कहा कि दरबारों और संत महात्माओ के दर्शन मात्र से ही मन को आत्मिक शांति मिलती है। समाज के प्रति समर्पित डॉ. बदलानी, डॉ. जितेन्द्र अमलानी, डॉ. प्रवीन बलदानिया, डॉ. रविशंकर, डॉ. प्रवीन महुआ और उनकी टीम के सदस्यों को साई फतनदास व राहुल थारवाणी द्वारा शॉल ओढ़ाकर व प्रसाद देकर सम्मानित किया। उम्मीद जताई कि आगे भी डॉ. साहिब की टीम इसी प्रकार मानव समाज के कल्याण की सेवा करती रहेगी। डॉ. बदलानी ने कहा कि बहुत ही जल्द एक फिर अजमेर आकर अपनी निशुल्क सेवाये जनता को देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ