Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ को टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा सम्मानित

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ को टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा सम्मानित

श्रीगल होटल गंज में महासंघ के संस्थापक व महासचिव को शिल्ड प्रदान कर किया सम्मानित   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड अजमेर के मैनेजमेन्ट के द्वारा श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ को स्मृति चिन्ह प्रदान करके महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के माध्यम से सम्मानित किया गया है। 

इस अवसर पर पार्षद के.के. त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में महासंघ केवल व्यापारियो एवं व्यापारिक संगठनो के लिए ही नहीं परन्तु समस्त नागरिको और आने जाने वाले पर्यटको व जायरीनो की समस्याओ के लिए भी निरन्तर प्रयास करते हुए कार्य करते है। पार्षद सुभाष जाटव ने महासंघ की कार्यशैली को गैर राजनीतिक तरीके से निरन्तर कार्य किये जाने की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की व महासंघ के रमेश लालवानी को टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड अजमेर द्वारा सम्मानित किये जाने पर शुभकामनाऐं प्रदान की। टाटा पावर लिमिटेड अजमेर के प्रबंधक मण्डल के मनोज सालवी एवं रितेश निरन्जन के द्वारा प्रस्तावित और उनके प्रतिनिधि अभियन्ता विपुल शुक्ला ने स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित करते हुए बताया कि टाटा पावर अपने ग्राहको की उचित सेवा और उनकी संतुष्टि के लिए हमेशा प्रतिबद्व है।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने टाटा पावर के अधिकारियो से व्यापारियो के साथ साथ आम नागरिको को आगामी दीपावली के साथ साथ भविष्य में भी उचित सेवाएं और उपभोक्ताओ की संतुष्टि को पूर्व की अपेक्षा और अधिक बेहतर बनाने के लिए कहा। 

इस अवसर पर व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, जन सेवा समिति के संगठन सचिव पुखराज जंगम, होटल यूनियन के अरूण माथुर, महासंघ के सचिव अमित गोयल ,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यालय सचिव मोहित लालवानी, पार्षद के के. त्रिपाठी, पार्षद सुभाष जाटव  एवं अन्य ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ और महासचिव रमेश लालवानी को सम्मानित होने पर शुभकामनाऐ प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ