दीपावली स्नेह मिलन सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर निर्णय
अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री अग्रवाल सेवा संस्था अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल की अध्यक्षता में हरिभाऊ उपाध्याय नगर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल व सचिव संदीप बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ईश वंदना के साथ बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई, सचिव संदीप बंसल ने गत कार्यकारिणी की बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया, उन्होने संस्था द्वारा किये गये सेवाकार्यों तथा गतिविधियों की जानकारी भी उपस्थित सदस्यों को दी। कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग ने श्री अग्रसेन जयंती कार्यक्रम पर संस्था द्वारा किये गये कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों पर हुए व्यय की जानकारी दी। उन्होने संस्था की सदस्यता के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी भी दी जिन्हे स्वीकृत कर अनुमोदन किया गया। अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में संस्था के सदस्य बनाने का आग्रह किया।
अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने एक स्वर में पारित किया, विचार विमर्श के पश्चात तय किया गया कि स्नेह मिलन 1 नवम्बर मंगलवार को श्री श्याम वाटिका, फॉयसागर रोड, अजमेर पर मनाया जायेगा, इस अवसर पर संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ सदस्यों सदस्यों का सम्मान एवं श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा, इन कार्यक्रमों के लिये शैलेंद्र अग्रवाल, हनुमान श्रीया व सुनील गर्ग को संयोजक बनाया गया है।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप बंसल, उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पदेन सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. विष्णु चौधरी, सचिव संदीप बंसल, सहसचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग, कार्यकारिणी सदस्यगण सुरेश गोयल, योगेश अग्रवाल, सुनील गर्ग, हनुमान श्रीया, गोविंद कुचिल्या, ललित डीडवानिया, कैलाशचंद डीडवानिया, मनीष गोयल, राकेश टकसाली, अनिल गर्ग, धनेश गोयल व गौरव चौधरी आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
0 टिप्पणियाँ