Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : संत समागम एवं ब्रम्हभोज आयोजन 31 को

अजमेर : संत समागम एवं ब्रम्हभोज आयोजन 31 को

महंत टहलगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में होगें अनेक पूजन व आयोजन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। आशागंज स्थित हासीबाई घर्मशाला में आगामी सोमवार 31 अक्टूबर को संत समागम और ब्रम्हभोज का आयोजन किया जायेगा।

मयाणी चिकित्सालय आशागंज के सामने स्थित राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर दरबार के महासचिव एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि महन्त स्वामी टहलगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में राजावीर साहिब के वार्षिकोत्सव के अवसर पर अनेक आयोजन करके 75 वां स्थापना दिवस मेला तीन दिवसीय आयोजनो के साथ बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा। सोमवार 31 अक्टूबर को प्रातःकाल राजावीर दरबार से राजावीर बाजार एवं अन्य प्रमुख कॉलोनियों, सिन्धू वाड़ी, गुरूनानक कॉलोनी, सुखाड़िया नगर, के.के.कॉलोनी, पहाड़ गंज, आशांगज, सहित अन्य क्षेत्रो में प्रभात फेरी का आयोजन, ध्वज पताका फहराने का कार्यक्रम होगा। दोपहर 12 बजे बहिराणा मण्डली के विख्यात भगत चन्द्रप्रकाश एवं सन्त प्रकाश उदासी के द्वारा भक्तिरस के कार्यक्रम की प्रस्तुति सन्त समागम में जताई दरबार नगीना बाग के सेवादार फतनदास, दरबार साहिब श्री राम विश्वधाम के संत अर्जुनदास, निर्मल धाम के संत आत्मदास, बाबा हरदयाल दरबार के महंत अशोक गाफिल, मेठाराम दरबार के संत लालचन्द, कुम्ब लीमा दरबार के संत स्वरूपदास, गोविन्द ईश्वर धाम के संत ईश्वरदास, प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के संत स्वामी राजू राम, आदर्श नगर प्रेम प्रकाश आश्रम के संत नारी दादा, साध पुरूसनाराम साध रतूराम दरबार के डा.प्रीतम चान्दवानी, लेखराज ठकुर, धन्नी दादी दरबार के दौलत खेमानी, सहित अन्य दरबारो के संत महात्मा सम्मलित होंगे।

इस अवसर पर संत समागम, ब्रम्हभोज, कन्या भोज, आम भण्डारे लंगर का आयोजन, पल्लव प्रार्थना, मुण्डन संस्कार, जनेऊ संस्कार, संकोटार, पंजडे, महाआरती पूजन एवं अन्य आयोजन होंगे। इसी प्रकार मंगलवार 01 नवम्बर को विख्यात भगत चन्द्रप्रकाश एव उनकी मण्डली के द्वारा भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।राजावीर साहिब दरबार के महासचिव एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक श्रीमद् भागवत कथा गीता के अठारहवें अध्याय का पाठ किया जायेगा, सुखमनी साहिब का पाठ, महन्त टहलगिरी गोस्वामी द्वारा प्रातः काल एवं सांयकाल राजावीर साहिब एवं दुर्गा माता के भजन एवं गीत सुनाये जायेंगें एवं राजावीर साहिब की आरती पंजड़े और भजनो सहित राजावीर का पूजन आरती संपन्न करवाई जायेगी और राजावीर साहिब की कथा का श्रवण भी करवाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ