Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली पर्व पर आरक्षण कार्यालयों का संचालन एक पारी में होगा

दीपावली पर्व पर आरक्षण कार्यालयों का संचालन एक पारी में होगा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दीपावली पर्व पर 24 अक्टूबर को अजमेर मण्डल पर आरक्षण कार्यालयों का संचालन एक पारी मे होगा। 

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर मण्डल विवेक रावत के अनुसार दीपावली पर्व के कारण अजमेर मण्डल के समस्त आरक्षण कार्यालय अग्रिम आरक्षण कार्य हेतु सोमवार 24 अक्टूबर को एक ही पारी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे जबकि आरक्षण चार्ट व करेंट बुकिंग कार्य सामान्य कार्यदिवस की तरह यथावत रहेंगे | इस संबंध मे अजमेर मण्डल के समस्त वाणिज्य अधीक्षक (आरक्षण) को उचित आदेश जारी किए गए है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ