अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री योग वेदांत सेवा समिति अजमेर के अध्यक्ष सुनील पारिक ने बताया की समिति को बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की संत आशारामजी बापू की कृपा से श्री योग वेदांत सेवा समिति, अजमेर द्वारा हर माह दरिद्र नारायण में अन्न वितरण किया जाता है । जिसमे आटा, दाल, चावल, शक्कर, नमक, साबुन आदि वितरित किया जाता है । इस बार दीपावली उत्सव के उपलक्ष्य में कम्बल, मिठाई, बिस्किट आदि भी वितरित किए गए। "वसुधैव कुटुम्बकम" के संस्कार की पालना करते हुए, भगवन नाम कीर्तन, उत्सव सहित सामूहिक दीपावली मनाई गई ।
उन्होंने बताया कि पूज्य श्री के श्री वचन है "सबका मंगल, सबका भला" एवम सभी स्वस्थ, सुखी व समान्नित जीवन जिए" 15 वर्षो से समिति द्वारा इन्ही श्री वचनों को पालने का प्रयास किया जा रहा है। बापूजी की इस कृपा से लगभग हर माह 200 परिवार लाभान्वित होते आए है ।
0 टिप्पणियाँ