Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प : राठौड़

राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प : राठौड़

चंद्रवरदाई स्टेडियम को राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का किया आग्रह

राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प : राठौड़

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है।

निगम अध्यक्ष राठौड़ आज जयपुर रोड स्थित सैंट एंसेल्म स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर एक्सीलेंट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट रिचा मेमोरियल चौंपियनशिप के फाइनल मैच एवं पारितोषिक वितरण समारोह में  मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया है जिससे आमजन एवं युवाओं में ऊर्जा का नव संचार हुआ हैं।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया। इन खेलों ने गांव- गांव, ढाणी-ढाणी में खेलों की एक अलख जगाई है। इसका नतीजा आने वाले समय में राजस्थान के खेलों में देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने  2022-23 के बजट में सभी संभागों पर स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर तथा जिला मुख्यालयों पर ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी।  इस निर्णय का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस निर्णय के क्रियान्वयन से स्थानीय जनता को अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने की एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान क्रीड़ा परिषद के सदस्य सौरभ बजाड, सैंट एंसेल्म स्कूल के फादर नेल्सन, उद्योगपति राजेंद्र गोयल एवं महासचिव शिव कुमार बंसल विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में अतिथियों ने 14 वर्ष की आयु के  क्रिकेट खिलाड़ियों की क्रिकेट चौंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ! चौंपियनशिप में मैन ऑफ द मैच बेस्ट बालर बेस्ट बैट्समैन विजेता एवं उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों के साथ संवाद किया एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली। राठौड़ ने भाव विभोर होकर  मैन ऑफ द चौंपियनशिप को अपनी तरफ से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।

समारोह में पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल ने चंद्रवरदाई स्टेडियम को जोधपुर की तर्ज पर राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर फादर जॉन मथाई, अजय कृष्ण तेन्गौर, नरेंद्र तुनवाल, नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हेमंत जोथा देववीर, कमल पुट्टी, प्रदीप मल्होत्र, कैलाश गौड़, नवीन मंत्री, वेंकटेश पुट्टी, देवेंद्र गुप्ता, राज किशोर शर्मा, सुनीत पुट्टी, एडवोकेट सम्राट भीम सिंह, कैलाश गौड कृपा कवंर एवं कार्तिक शर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ