Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्कर मेला : एक नवम्बर से जमेगा मेले का रंग, रोजाना होंगे आयोजन, शाम होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार

पुष्कर मेला : एक नवम्बर से जमेगा मेले का रंग,  रोजाना होंगे आयोजन, शाम होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर की आन, बान, शान और संस्कृति से जुड़ा अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेला एक नवम्बर से संस्कृति के रंग बिखेरेगा। मेले में सिर्फ राजस्थान ही नहीं वरन् देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति की झलक दिखाई देगी। मेले में अध्यात्म, संस्कृति, खेल और बॉलीवुड से जुड़े रंगारंग आयोजन होेंगे। रोजाना सुबह से शाम तक देशी-विदेशी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विविध आयोजनों में भाग लेने और करीब से देखने का मौका मिलेगा। मेले में प्रदेशवासियों को राज्य सरकार की विकास यात्रा और जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जानने का अवसर मिलेगा।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेला आगामी एक से 9 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस धार्मिक और सांस्कृतिक मेले में इस बार भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्यटकों के लिए रोजाना विशेष आकर्षण रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह होंगे आयोजन

मंगलवार एक नवम्बर को सुबह 10 बजे मेला ग्राउण्ड पर पूजा, झण्डा रोहण, नगाडा वादन के साथ मेले की शुरूआत। यहां सेण्ड आर्ट फेस्टिवल भी होगा। इसके साथ ही सुबह 10.30 बजे से मेला ग्राउण्ड पर माण्डना प्रतियोगिता और छात्राओं द्वारा गु्रप डांस होगा। इसके बाद सुबह 11 बजे चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच लोकल और विदेशी पर्यटकों के बीच होगा।सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान, रंगोली, महा आरती, पुष्कर अभिषेक और कैण्डल बेलून (मेक ए विश) तथा सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर वीणाकैसेट्स कल्चरल परफॉर्मेंस और सरोवर पर फायर वर्क होगा।

बुधवार 2 नवम्बर को सुबह 6:30 बजे सांझी छत पर नेचर वाक होगी। सुबह 8 बजे से सायं 8 बजे तक वाटर वर्क पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट, सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक मेला ग्राउण्ड पर लंगड़ी टांग, सतोलिया मैच एण्ड गिली डण्डा लोकल और विदेशी खिलाड़ियों के बीच होगा। सायं 7 बजे से मेला ग्राउण्ड स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस वेस्ट जोन और नोर्थ जोन कल्चरल सेण्टर द्वारा होगा।

गुरूवार 3 नवम्बर को सुबह 8 बजे से वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सेण्ड आर्ट, सुबह 10 बजे मेला ग्राउण्ड पर कबड्डी मैच लोकल और विदेशी खिलाड़ियों में, सुबह 11 बजे मेला ग्राउण्ड पर पतंग प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे मेला ग्राण्ड पर इन्टर पंचायत समिति ग्रामीण खेल रस्साकशी, वॉलीबॉल एवं कबड्डी तथा सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस वेस्ट जोन और नोर्थ जोन द्वारा होगा।

शुक्रवार 4 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, सुबह 8 बजे वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सेण्ड आर्ट, सुबह 8.30 बजे गुरूद्वारा से मेला ग्राउण्ड तक स्पि्रचुअल वॉक, दोपहर एक बजे मेला ग्राउण्ड पर इन्टर पंचायत समिति ग्रामीण खेल, सायं 4 बजे शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार का शुभारंभ, सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती, सायं 6 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर लोकल आर्टिस्ट द्वारा वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल तथा सायं 7 बजे जयपुर घाट पर भजन संध्या, पुष्कर सरोवर पर दीपदान एवं महा आरती तथा मेला ग्राउण्ड स्टेज पर कबीर यात्रा और कबीर कैफे लाइव कन्सर्ट होगा।

शनिवार 5 नवम्बर को सुबह 8 बजे वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सेण्ड आर्ट, सुबह 9 बजे मेला ग्राउण्ड पर लगान स्टाईल क्रिकेट मैच, सुबह 11 से सायं 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार,सुबह 11 बजे मेला ग्राउण्ड पर मूंछ प्रतियोगिता, सुबह 11.30 बजे मेला ग्राउण्ड पर पगड़ी और तिलक प्रतियोगिता विदेशी पर्यटकों द्वारा, दोपहर एक बजे मेला ग्राउण्ड इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेल प्रतियोगिता फाइनल, सायं 6 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल आर्टिस्ट द्वारा एवं पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती तथा सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड पर कल्चरल परफॉर्मेंस गुलाबों सपेरा ग्रुप द्वारा होगा।

रविवार 6 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, सुबह 8 बजे वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट, सुबह 10.30 बजे मेला ग्राउण्ड पर मटका रेस महिलाओं द्वारा, सुबह 11 बजे से सायं 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार, सुबह 11.30 बजे से मेला ग्राउण्ड पर म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता महिलाओं द्वारा, सायं 4 से 7 बजे वाटर वर्क पम्प हाउस पर सेण्ड आर्ट प्रतियोगिता, सायं 6 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल आर्टिस्ट द्वारा एवं पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती तथा सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर बेस्ट ऑफ राजस्थान के तहत विविध राजस्थानी नृत्यों व कलाओं के आयोजन होंगे।

सोमवार 7 नवम्बर को सुबह 8 बजे वाटर वक्र्स पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट, रात 10.30 बजे मेला ग्राउण्ड पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सुबह 11 से सायं 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार, सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती, सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड पर बॉलीवुड नाइट एवं आतिशबाजी होगी।

मंगलवार 8 नवम्बर को सुबह 8 बजे वाटर वर्क पम्प हाउस पर सेण्ड आर्ट, सुबह 9 बजे मेला ग्राउण्ड पर समापन समारोह के तहत मेगा कल्चरल इवेंट,पुरस्कार वितरण, ग्रुप डांस, कला जत्था, जेल और पुलिस बैण्ड, मटका रेस, बोरी रेस, स्पून रेस, टग ऑफ वार आदि के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सुबह 11 से 8 बजे तक शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार लगेगा एवं सायं 6 बजे पुष्कर घाट पर महा आरती होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ