अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देकर सुखद भविष्य की कामना की ।
मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा एवम् क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने लायन सदस्यों में भ्रात्तव भावना बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन करते रहने का आह्वान किया । लायन संतोष पंचोली ने दीप उत्सव पर रचना पढ़ी । लायन सीमा शर्मा ने मनोरंजक गेम्स खिलाए । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में केबिनेट मेंबर लायन पारस ललवानी, लायन राजेंद्र गांधी, लायन हनुमान गर्ग, लायन आभा गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, लायन विनय गुप्ता, लायन शशि गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे । अंत में क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ