Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रमुख शासन सचिव ने किया नए मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

प्रमुख शासन सचिव ने किया नए मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने मंगलवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के नवीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गति तथा प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। जल्द ही इस भवन में आगामी शिक्षा सत्र से अध्ययन आरम्भ करने के लिए निर्देशित किया। उनके साथ कमिशनर मेडिकल एजूकेशन डॉ. घनश्याम, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. वीर बहादुर सिंह, अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता तथा अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी भी मौजूद थे।

कमिशनर मेडिकल एजूकेशन डॉ. घनश्याम ने मेडिकल कॉलेज सभागार में सभी विभागाध्यक्षों तथा नोडल ऑफिसर के साथ मीटिंग की। चिकित्सालय में चल रही योजनाआें पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं को राज्य सरकार से अवगत करवाने तथा शीघ्र हल करवाने का आश्वासन दिया।  अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने चिकित्सालय में चल रही मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत जांच योजना, दवा योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा चिकित्सालय में रिक्त पड़े पदों के बारे में जानकारी देकर उन्हें तुरंत भरवाने के लिए आग्रह किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ