Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ नगर निगम जिला प्रशासन के विरुद्ध अजमेर बन्द करवायेगा : निर्वाण

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ नगर निगम जिला प्रशासन के विरुद्ध अजमेर बन्द करवायेगा : निर्वाण

अग्नि शमन यंत्रों, यूजर चार्जेस व डवलपमेन्ट चार्जेस के नाम व्यापारियों को परेशान करने का व्यापारिक महासंघ का विरोध    

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा शीध्र ही अजमेर जिला प्रशासन व नगर निगम के विरुद्ध अजमेर बन्द करवाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण व संस्थापक एवं  महासचिव रमेश लालवानी, किशोर टेकवानी, अशोक दुल्हानी मामा, सुनील मोतियानी, शिव कुमार झंवर,भागचन्द दौलतानी, राजेन्द्र मूरजानी, दिनेश यादव, किशन पारीक, दिलीप बूलचन्दानी, रणवीर सैनी, धनश्याम पंचोली, सरदार चरणजीत सिंह, ओम प्रकाश टांक, विजय टेकवानी, सुरेश तम्बोली, अंकित गौड, पीयूष झा, देवेन्द्र जादम, दिलीप सामनानी, पुखराज जंगम, गोविन्द लालवानी, हरीश अगनानी, मितेश निचानी, हरीश वतवानी एवं अन्य ने बताया है कि नगर निगम के विरुद्ध यूजर चार्जेस,अग्नि शमन यंत्रो, अरबन डवलपमेन्ट शुल्क एवं अन्य के नाम से व कचरा संग्रहण शुल्क की अनेक बाजारो में छोटे छोटे व्यापारियो का नोटिस देकर परेशान किये जाने के विरोध में अजमेर बन्द करवाया जायेगा। 

महावीर सर्किल व्यापारिक संघ के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने ने चेतावनी देते हुए बताया है कि नगर निगम व्यापारियो को परेशान करना बन्द करे अन्यथा उग्र आन्दोलन किया जायेगा। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि आज तक समस्त सड़कों को दुरूस्त नही करवाने, ऐलिवेटेड रोड का कार्य पन्द्रह अगस्त को पूर्ण होने की झूंठी जानकारी प्रकाशित करवाने, अधिकतर लाइटें बन्द रहने से अनेक क्षेत्रो में अंधेरा रहने, कचरा डिपो शहर के मध्य में होने से देर तक नही उठवाये जाने, शहर के मुख्य मार्गे पर आवारा पशु, गाय, श्वान, सूअर, सांड आदि द्वारा लोगो को दुर्घटनाग्रस्त किये जाने, अवैध निर्माण, अतिक्रमण, ठेले वालो द्वारा दुकानो के आगे खड़े होकर मार्ग जाम करने, थड़ी वालो द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने, दुकानो के आगे बिना किसी पार्किग के आटो, टैक्सी, ई-रिक्शाओ के खड़े होने, समस्त बाजारो में पार्किंग व्यवस्था व सुलभ शौचालयो की व्यवस्था नही होने, समसत बाजारो में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाये जाने के विरोध में अजमेर बन्द करवाने की तैयारियां की जा रही है।

सुनील मोतियानी व जोधा टेकचन्दानी ने बताया कि आगामी त्यौहारो नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं उससे सम्बंधित समस्त त्यौहारो से पूर्व शहर की समस्त सड़कों का पेवरीकरण करवाकर उचित तरीके से नियमानुसार बनवाकर थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन करवाया जाए।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह निरवाण, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, जोधाराम टेकचंदानी, अशोक दुल्हानी मामा, सरदार चरणजीत सिंह, दिलीप बुलचंदानी, ताराचंद लालवानी, कमलेश हेमनानी, हरीश अगनानी, दिव्यांश आलवानी, पीयूष झा, शिवकुमार, जशन वरलानी, रणवीर सैनी, घनश्याम पंचोली, सुनील मोतियानी, हरीश वतवाणी, नीरज नंदा, भागचंद दौलतानी, अनिल नानकानी, अश्वनी शास्त्री, दिलीप सामनानी, जोधाराम टेकचंदानी, लीलाराम सीरनानी एवं अन्य ने जिलाधीश अंशदीप महोदय से अनुरोध किया है कि शुक्रवार को दोपहर 2  बजे आयोजित की जाने वाली मीटिंग से पूर्व नगर निगम से बाजारों में समस्त व्यवस्थाएं उचित तरीके से और व्यवस्थित करवाने की व्यवस्था की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ