Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूटी योजना में ऑनलाईन आवेदन की 30 नवम्बर तक

स्कूटी योजना में ऑनलाईन आवेदन की 30 नवम्बर तक

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार की स्कूटी योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन आगामी 30 नवम्बर तक किए जा सकते है।

जिला अल्पंख्यक कल्याण अधिकारी एजाज अहमद ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, जैन, ईसाई, सिख, बौद्ध एवं पारसी की 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022-23 के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक है। इस योजना में राजस्थान स्थित राजकीय अथवा निजी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं से विभागीय वेबसाईट एचटीई राजस्थान पर ऑनलाईन आवेदन मांगे गए है। योजना की विस्तृत जानकारी वेबसाईट के होम पेज पर ऑनलाइन स्कोलरशिप सेक्शन में उपलब्ध है। योजना के संबंध में जानकारी जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से भी ली जा सकती है। छात्रा द्वारा ऑनलाईन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से किया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ