Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने अच्छे व्यापार के लिए किया पूजन

दीपावली : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने अच्छे व्यापार के लिए किया पूजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के पुरोहित परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पण्डित दामोदर दाधीच और आगरा गेट व्यापारिक संघ के पदाधिकारियों ने आगरा गेट स्थित अजमेर के सबसे प्राचीन गणेश मन्दिर में श्री अजमेर  व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में प्राचीन गणेश मन्दिर के पुरोहित पण्डित घनश्याम आचार्य के माध्यम से पूजन करवाकर दीपावली के त्यौहार के अवसर पर बाजारों में अच्छे व्यापार और शांति व्यवस्था कायम रहने की प्रार्थना की गई।

पंडित घनश्याम ने कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा दीपावली के पर्व के अवसर पर गणेश जी महाराज के पूजन महाआरती करवाने से धन, यश और कीर्ति में बढ़ोतरी में होती है साथ ही शान्ति और प्रसन्नता का वातावरण प्रतिष्ठान और परिवार में होता है। पंडित दामोदर दाधीच ने आचार्य धनश्याम पुरोहितो में अत्यन्त ही सरल एवं सहज सेवाभावी वे सबको साथ रखकर बिना भेदभाव के कार्य करने वाला बताया। 

इस अवसर पर जन सेवा समिति के संगठन सचिव पुखराज जंगम, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, सचिव राजेन्द्र पोखरना, भागचन्द दौलतानी, जय कुमार, सरदार बलबीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ