Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : बच्चों को दी कृमि मुक्ति की दवा

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : बच्चों को दी कृमि मुक्ति की दवा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को एलबेन्डाजोल की खुराक खिलाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा पुलिस लाइन स्थित आंगनबाड़ी से किया गया। कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई।  पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई गई। बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है। इसके कारण से पेट की आंतों में कृमि उत्पन्न होने से शरीर के पोषक तत्वों को  वे उपयोग में ले लेते हैं। इसके कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एस. जोधा ने बताया कि 17 अक्टूबर को 6 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को विद्यालय-महाविद्यालयों में एवं 1 से 5 साल तक के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कृमि नाशक दवा खिलाने की व्यवस्था की गई। महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग से जिले में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। मॉप-अप राउंड मंगलवार 18 अक्टूबर को आयोजित कर पहले दिन दवा खाने से छूट गए बच्चों को दवा खिलाई जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ