Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय विद्यालय : कार्यशाला में बनाए आदर्श प्रश्न पत्र

केंद्रीय विद्यालय : कार्यशाला में बनाए आदर्श प्रश्न पत्र

केन्द्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता के विशेष प्रयास

अजमेर (AJMER MUSKAN)। केन्द्रीय विद्यालयों में व्यावसायिक अध्ययन विषयों की पाठ्य शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए विशेष प्रयास सामग्री एवं आदर्श प्रश्न-पत्र तैयार किए जा रहे हैं। इसी के तहत बुधवार करने के लिए कार्यशाला आयोजित को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की गई लेखाशास्त्र विषय की पाठ्य के लिए पाठ्य सामग्री एवं आदर्श प्रश्न- सामग्री एवं प्रश्न-पत्रों के निर्माण के पत्र तैयार करने के लिए संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमे उदयपुर के गोवर्धन वोरा, अलवर के अलक दास, बांसवाड़ा केन्द्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय की सीमा मनेरिया, अनूपगढ़ की महिधर कार्यालय जयपुर संभाग के उपायुक्त सारस्वत, जयपुर की सरीन तथा बीएल मरोड़िया के मार्गदर्शन में कक्षा व्यावसायिक अध्ययन विषय की पाठ्य 10, 11 एवं 12 के परीक्षा परिणामों सामग्री एवं प्रश्न-पत्रों के लिए में विशेष उपलब्धता प्राप्त करने के लालगढ़ जाटान की कविता चांदना, लिए सभी विषयों की पाठ्य सामग्री डाबला की सुश्री विशाखा बंसल, तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बाड़मेर के दीपक अवस्थी, डूंगरपुर द्वारा जारी नमूना प्रश्न-पत्रों के के किशन लाल मीना और देवली आधार पर प्रत्येक विषय के 5 आदर्श की किरण तिवारी का संभाग स्तर नमूना प्रश्न पत्र तैयार करवाने के पर चयन किया गया है।

सभी विषयों के शिक्षकों की प्राचार्य डॉ. मीणा ने बताया कि टीम बनाकर कार्यशालाएं आयोजित इस कार्यशाला में तैयार किए जा की जा रही हैं। बुधवार को अजमेर रहे आदर्श प्रश्न-पत्र और पाठ्य के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के सामग्री बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्राचार्य डॉ. आरके मीना के नेतृत्व उत्कृष्ट परिणाम देने में कारगर में कक्षा 12वीं के लेखांकन तथा उपयोगी साबित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ