प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने की आरजीएचएस लाभार्थियों से मुलाकात
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिप्रा विक्रम ने शुक्रवार को संभाग के निजी क्षेत्र में पहले नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थकेयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य सेवा संस्थान मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर से आरजीएचएस सेवाओं और सुविधाओं का लाभ पा रहे रोगियों से मुलाकात की। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने मित्तल हॉस्पिटल की आरजीएचएस सेवाओं को राज्य सरकार की मंशा और भावना के अनुरूप संतोष जनक बताया।
आरजीएचएस प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिप्रा विक्रम ने शुक्रवार को दोपहर मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आरजीएचएस लाभार्थियों से मिलकर उनसे हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। जहां उन्होंने सबसे पहले आरजीएचएस ओपीडी रोगी काउंटर की इनसर्विस और पेंशनर्स व्यवस्थाओं व सेवाओं को देखा। शिप्रा विक्रम यहां कुछ देर ठहरी रहीं; उन्होंने रोगियों के साथ आगे होकर संवाद कायम किया। आउटडोर में चिकित्सा परामर्श के लिए पहुंचे रोगियों से हॉस्पिटल में मिल रही सेवाओं और सुविधाओं की चर्चा की। इसके बाद प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरजीएचएस फार्मेसी पर गईं और वहां के कार्य व्यवहार और व्यवस्थाओं को जाना।
शिप्रा विक्रम ने हॉस्पिटल में भर्ती आरजीएचएस रोगियों को मिल रही सुविधाओं का भी स्वयं विभिन्न वार्डों में जाकर मुआयना किया और रोगियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल में आउटडोर और इनडोर दोनों ही तरह की सेवाओं और सुविधाओं से आरजीएचएस रोगी संतुष्ट पाए गए। उन्होंने हॉस्पिटल की सेवाओं की सराहना की और इसे अन्य हॉस्पिटल्स के लिए प्रेरणास्पद बताया।
शिप्रा विक्रम के मित्तल हॉस्पिटल पहुंचने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सन्तोष कुमार जैन, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, एजीएम विजय रांका ने उन्हें हॉस्पिटल की सेवाओं के संबंध में जानकारी दी। अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता सहित हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ