अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री दिगम्बर जैन महासंघ,अजमेर के तत्वावधान में शनिवार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन निर्माणाधीन ऐलीवेटेड रोड गोधोजी की नसियां व सोनीजी की नसियां के सामने उतरने वाले भुजा से होने वाली असुविधाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया ।
महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद सोनी ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज की गोधो की नसियां के सामने जहां यह भुजा उतर रही है दोनो तरफ रास्ता बेहद सकड़ा हो गया है और पूरे दिन यातायात बाधित रहता है जाम लगा रहता है । महावीर सर्किल चौराहा शहर का व्यस्तम सर्किल है यहां से दरगाह, पुष्कर, फायसागर रोड, जैन नसियांजी, वैशाली नगर रोड आदि का मुख्य मार्ग है इस ऐलीवेटेड रोड से दिन भर जाम लगा रहता है और दुर्घटनाओं की संभवनायें बढती जा रही है । तथा विष्व प्रसिद्व सोनीजी की नसियां, व ख्वाजा साहब की दरगाह का रास्ता भी इसी रास्ते यानि आगरा गेट से सोनीजी की नसियां, महावीर सर्किल होते हुये है रास्ता बिल्कुल छोटा होता जा रहा है । इस संबंध में एक ज्ञापन दिया गया कि इस ऐलीवेटेड रोड की भुजा जो गोधो की नसियां आ रही है उसको रोक कर परिवर्तित कर सब्जी मंडी चौराहे पर उतार दिया जाये तो आने जाने वाले जायरीन, आम जनता, को परेशानी से मुक्ति मिलेगी तथा जाम से भी निजात मिलेगी ।
पाटनी व गंगवाल ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर समस्या का अवगत कराये जाने व निजाम दिलाये जाने की मांग की जाएगी। कमल गंगवाल ने बताया कि ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष प्रमोदचंद सोनी, मंत्री प्रकाश पाटनी, प्रवीण जैन, अनिल गदिया, विपिन जैन गदिया, मनोज शाह, कमल गंगवाल, संजय सोनी, विजय पांडया, संजय पाटनी, सुबोध पाटनी, नवीन पाटनी दिनेश पाटनी, नाथूलाल जैन, पवन बडजात्या, सुनील पांडया, संजय कुमार जैन राजकुमार भैंसा, पवन जैन आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ