अजमेर (AJMER MUSKAN)। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजय नगर में बुधवार 19 अक्टूबर से दो दिवसीय महंत बाबा मनोहरदास साहब का 88वां प्राकट्य (जन्मोत्सव) बड़े धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक प्रारंभ हुआ ।
महंत स्वामी स्वरूप दास उदासीन ने बताया कि इस अवसर पर बुधवार शाम 5 से 7 बजे तक महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम, स्वामी श्याम दास, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, स्वामी अमरलाल और स्वामी हनुमान साईं, स्वामी गौतम साई द्वारा सत्संग व प्रवचन किए गए ।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने कहा कि संतो के जीवन से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म की सेवा कर परिवार में संस्कार बनाएं उन्होंने स्वामी मनोहर दास का जीवन सनातन धर्म को प्रेरणादायी बताया स्वामी मनोहर दास ने सदैव शिक्षा, गौ सेवा, व चिकित्सा सेवा की प्रेरणा देकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया ।
इस अवसर पर महेंद्र कुमार तीर्थानी, प्रकाश जेठरा, लक्ष्मणदास दौलतानी, रमेश कल्याणी, शंकर सबनानी, मोहन तुलसियानी सहित सेवाधारी सम्मिलित हुए ।
गुरुवार 20 अक्टूबर को सुबह 7 से 8.30 बजे तक आरती होगी । 11 बजे से 1.30 बजे तक झंडा साहेब (धर्म ध्वजा) सत्संग केक का भोग एवम् पल्लव के साथ आरती होगी, और प्राकट्य महोत्सव का समापन होगा ।
0 टिप्पणियाँ