प्रांतपाल की सदभावना यात्रा संपन्न
उदयपुर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब उदयपुर एलिट द्वारा भव्य लायंस मेला 2022 एवं म्यूजिकल नाइट आयोजित की गई जिसमें प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल की आधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई। अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला के अनुसार मेले में लजीज खाने के काउंटर के साथ ही दीपावली त्योहार पर जरूरतों के स्टॉल लगाए गए थे । देर रात तक लोगों ने म्यूजिकल नाइट में सुरीले गीतों का आनंद लिया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब द्वारा पूर्व प्रस्तावित लकी ड्रा निकाला गया जिसमें फ्रीज मोबाइल माइक्रोवेव सहित तकरीबन 114 लोगों को लक्की नंबर में खुले उपहार प्रदान किए गए।
समारोह में पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, डूंगरपुर के पूर्व सभापति के.के.गुप्ता, भामाशाह भंवर सिंह चुंडावत, सज्जन सिंह राठौड़ तथा आशु अग्रवाल सहित अन्य क्लबों के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक व लायन सदस्यों की उपस्थिति रही।
प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने क्लब द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रांत का बेहतरीन क्लब बताया। प्रांतपाल के साथ सेवा गतिविधियों का आयोजन के तहत अपना घर आश्रम के निराश्रितों को भोजन कराया गया। कबूतर पार्क सेक्टर 05 में संचालित मक्की बैंक पर मूक पक्षियों को दाना डालने के बाद बोर्ड बैठक आयोजित की गई ।
0 टिप्पणियाँ