आबूरोड (AJMER MUSKAN)। आ ओ खुशियां बांटे थीम के तहत रविवार शाम लायंस क्लब आबूरोड द्वारा कारोई फली गांव मे गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच दिवाली मनाई गई।
क्लब द्वारा सैकड़ों बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को गुलाब जामुन और सोहनपपड़ी मिठाई के पैकेट्स, विभिन्न प्रकार के पटाको के किट्स और मिट्टी के दीपक वितरित किए गए। जैसे ही टीम लायंस क्लब गांव मे पहुंची लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई और महिलाओं और बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा उनकी खुशियां देखकर हर लायन साथी के चेहरे पर एक गहरी खुशी और सेवा का संतोष था।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत, सह सचिव लायन उमेश छंगाणी, सह कोषाध्यक्ष लायन धर्मेंद्र उम्मठ, वरिष्ठ लायन नटवर भाई पटेल, लायन डॉक्टर एम पी बंसल, लायन डॉक्टर एच एम केला, लायन डॉक्टर पी के सिंघी, लायन रमन बंसल, लायन प्रदीप कुमार मित्तल, लायन शांति भाई पटेल, लायन रामनारायण सामरिया, लायन हरलाल चौधरी, लायन मुरलीघर कुमावत सहित कई लोगो ने सेवाए दी। लायंस क्लब आबूरोड निरंतर ऐसे जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहा हे और करते रहने को कृत संकल्प है।
क्लब द्वारा जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटने का प्रयास बेहद सफल रहा और सभी को दिवाली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ