Ticker

6/recent/ticker-posts

संत स्वामी दांदूराम के जीवन से लाखों लोगो द्वारा ली जाती है प्रेरणा : फतनदास

संत स्वामी दांदूराम के जीवन से लाखों लोगो द्वारा ली जाती है प्रेरणा : फतनदास

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर पदाधिकारियो ने जतोई दरबार में लिया आर्शीवाद 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्ध के जतोई गोठ के महान संत स्वामी दांदूराम के जीवन से लाखो लोगो द्वारा आज भी प्रेरणा लेकर उनके अनुयायी बनकर उनके बताये मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाने के लिए जताई दरबार आकर अपनी आस्था के अनुसार सेवा कार्य किये जाते है। उपरोक्त विचार दरबार के सेवादार फतनदास ने व्यक्त किये।

फतनदास ने पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संरक्षक और राजवीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर दरबार के महंत टहलगिरी गोस्वामी, सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व  महासचिव रमेश लालवानी एवं अन्य का संतों की पख्खर पहनाकर, भुगड़ों (चने) का प्रसाद, कणाव प्रसाद का प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी पंचायत की ओर से मूल सिन्धी भाषा एवं गुरूमुखी भाषा का अभ्यास सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा करवाया जा रहा है और सिन्धी भाषा व लिपि को संजोये रखने में सिन्धी दरबारों संतों महात्मओ का महत्वपूर्ण योगदान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ