Ticker

6/recent/ticker-posts

केन्द्रीय विद्यालय संगठन के संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

केन्द्रीय विद्यालय संगठन के संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अजमेर में  28 अक्टूबर से दो दिवसीय केन्द्रीय विदयालय संगठन संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। इसमें अजमेर संकुल के 8 केंद्रीय विद्यालयों के 23 अनुरक्षक एवं 212 प्रतिभागी - शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, समूह गीत, एकल शास्त्रीय एवं लोकनृत्य, समूह नृत्य, एकल अभिनय, स्थानीय खेल-खिलौने निर्माण आदि प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। 

मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ. आर.के मीना ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय पर्व’ के रूप में मनाने की अभिनव शुरुआत की है। प्राचार्य डॉ. आर. के मीना ने आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इनकी महत्ता पर प्रकाश डाला।  मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे देश का नेतृत्व एक ऐसे कर्मठ व्यक्ति के हाथ में हैं जो भारत को दुनिया सिरमौर बनाने के लिए बिना अवकाश अथक लगा हुआ है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि भारत विश्व में सबसे युवा देश है और हमारी प्रतिभा का लौहा सारी दुनिया मानती है। चौधरी ने बताया कि भारत की नई शिक्षा नीति आमूलचूल परिवर्तनकारी है। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढाने का संदेश दिया। 

कार्यक्रम में नसीराबाद के प्राचार्य आरसी मीणा, केंद्रीय विद्यालय बांदरसिंदरी के प्राचार्य विनोद चौधरी, कोलाबा मुंबई के उप-प्राचार्य राजेश बगड़िया, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 अजमेर के प्राचार्य देवेंद्र कुमार धीरान ने अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज़ कराई। प्रतियोगिताओं का प्रारंभ शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता से हुआ। तदंतर लोक संगीत और समूह गान आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका वैशाली वैद्य, नमिता भार्गव एवं आनंद वैद्य द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य रोमा सांकला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रक्षा सोनी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ