Ticker

6/recent/ticker-posts

बालिकाओ को उचित अवसर मिलने से करती है माता पिता व देश का नाम रोशन : उषा कुंपावत

बौद्ध मठ में बालिका दिवस के अवसर पर वैचारिक गोष्ठी

बौद्ध मठ में बालिका दिवस के अवसर पर वैचारिक गोष्ठी  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। गौतम नगर स्थित बौद्ध मठ में मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षविद  उषा कंपावत ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओ को उचित अवसर मिलने से वे माता पिता का और अपने देश का नाम रोशन करती है। इसलिए बालिकाओ को किसी प्रकार से कमजोर नही समझना चाहिये। सचिव सोनी गुणवन्त राहुल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया विहार के भवन में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष बौद्ध मठ के अध्यक्ष गुणवन्त राहुल एवं   शिक्षाविद उषा कुंपावत, जन सेवा समिति के सर्वधर्म समिति के सस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी की अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। 

रमेश लालवानी ने इस अवसर पर श्रेष्ठ सेवाओ के लिए शिक्षको को और छात्रो को सम्मानित किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बालिकाओ को हमें उचित अवसर प्रदान करने में अपने अपने स्तर पर सहयोग करके आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिये। अनेक बालिकओ ने बालिका दिवस पर अपने पत्रवाचन किये। कार्यक्रम की जानकारी बौद्व मठठ के अध्यक्ष गुणवन्त राहुल ने प्रदान करते हुए बताया कि महात्मा बुद्ध ने विश्व के समस्त जल ,थल और नभ के जीवो के मंगल की कामना और विश्व शान्ति की प्रार्थना की हमें उसी अनुसार अपना जीवन जीना चाहिये। इस अवसर पर अभय कुमार कुंपावत, अध्यक्ष गुणवन्त राहुल, पुष्पेन्द्र कुमार,रवि कुमार, याशिका, लक्ष्मी कुमारी, रमेश लालवानी, सोनी गुणवन्त आदि द्वारा सामूहिक प्रार्थना करके विश्व कल्याण की कामना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ