Ticker

6/recent/ticker-posts

दीप से दीप जला घर घर रोशन किया, ग्रामीण क्षेत्रों में बांटी खुशियां

दीप से दीप जला घर घर रोशन किया, ग्रामीण क्षेत्रों में बांटी खुशियां

उदयपुर ( AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब उदयपुर एलिट द्वारा हर वर्ष दीपावली के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रांतीय कार्यक्रम के तहत सेवा कार्य किए जाते हैं । उसी क्रम में  क्लब द्वारा आओ गाँव चले सेवा करे के तहत गांव भोपाली व हकदर में क्लब द्वारा 100 पैकेट जिसमे  दीपक, मिठाई, तेल- बाती, लक्ष्मी पाना, पूजन सामग्री आदि का वितरण किया गया। 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतपाल के ध्येय वाक्य सोच बदलो जीवन बदल जायेगा को चरितार्थ करते हुए गांव के जरूरतमंद बच्चो को पटाखो का वितरण कर उनके साथ खुशियां बांटी गई । उपरोक्त सेवा कार्य मे क्लब अध्यक्ष वंदना शुक्ला, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष राजकुमारी खाब्या, क्षेत्रिय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला, को चेयरमैन सर्विस इन विलेज लायन अशोक चौधरी, लायन ललित खाब्या, शरद जैन,अविनाश चौहान,उमेश मेनारिया,रजनीश चित्तोडा, रविंद्र कोठारी , गौरव खाब्या सहित अन्य ने सहभागिता निभाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ