Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : गुलाबबाड़ी फाटक आंशिक रूप से 22 को रहेगा बंद

गुलाबबाड़ी फाटक आंशिक रूप से 22 को रहेगा बंद

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
गुलाबबाड़ी में स्थित समपार सख्या 44/स्पेशल 22 अक्टूबर को आंशिक रूप से बन्द रखा जाएगा।

मदार - अजमेर लाईन में स्थित समपार संख्या 44/स्पेशल पर बेलास्ट पेकिंग संबंधित इंजीनियरिंग कार्य किया जाना है। जिस कारण गुलाबबाडी में स्थित समपार सख्या 44 /स्पेशल को 22 अक्टूबर सुबह 08 बजे से दोपहर 2  बजे तक बन्द रखा जाएगा । इसलिए इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन आने - जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में  सीआरपीएफ  होते हुए एकता नगर व आर यू बी नम्बर 43 अथवा अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ