Ticker

6/recent/ticker-posts

गाइड चयन एवं प्रशिक्षण 2022 : 21 अक्टूबर तक होगी दस्तावेजों की जांच

गाइड चयन एवं प्रशिक्षण 2022 : 21 अक्टूबर तक होगी दस्तावेजों की जांच

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
गाइड चयन एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2022 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 21 अक्टूबर तक होगी।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि गाइड चयन एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम-2022 में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को खाद्य प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में आयोजित हुई लिखित परीक्षा में जिला अजमेर, नागौर एवं भीलवाड़ा के सफल अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन होटल आरटीडीसी परिसर स्थित कार्यालय पर्यटक स्वागत केन्द्र, अजमेर में 18 से 21 अक्टूबर तक दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र का प्रिंट आउट, आवेदन करते समय अपलोड किए गए सभी मूल दस्तावेज मय स्व प्रमाणित छाया प्रति लेकर स्वयं उपस्थित होना होगा। सत्यापन के उपरांत ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश मिल सकेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बेबसाईट राजगाईड टे्रनिंग 2022 पर उपलब्ध करवाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ