बालिका शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृति
अजमेर (AJMER MUSKAN)। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के सेवानिवृत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामजीलाल यादव ने इस वर्ष से उनकी पत्नी, स्वर्गीय कमला यादव की स्मृति में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृति की शुरुआत की।
यूनियन के सेवानिवृत प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में आदर्शनगर स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारी मनोज कुमार, यातायात सहायक की पुत्री खुशबू को दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर एलेन इंस्टीट्यूट से बीटेक कोर्स तैयारी व कोचिंग के लिए रु 40,000- चालीस हजार रूपए की एक मुश्त राशि का चेक प्रदान किया गया।
रामजीलाल यादव रेलवे से सीटीआई के पद से वर्ष 1993 में सेवानिवृत हुए है और वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन में अजमेर स्टेशन शाखा के सचिव रहे। उनके द्वारा प्रायोजित इस छात्रवृति के लिए समारोह में उपस्थित सभी यूनियन नेताओं और रेल कर्मचारियों ने इसकी प्रशंसा की।
0 टिप्पणियाँ